बाराबंकी: कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सरकार की योजना को बचाने उतरे जनप्रतिनिधि, अधिकारी नदारद

  • ब्लॉक प्रमुख को संभालनी पड़ी कार्यक्रम की बागडोर
  • दरियाबाद में किसान सम्मान निधि पर उदासीन अफसरशाही बेनकाब

बाराबंकी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना को लेकर वाराणसी से दिए गए संबोधन को ब्लॉक सभागार दरियाबाद में एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित किया गया। यह आयोजन ब्लॉक प्रमुख आकाश पाण्डेय की अगुवाई में संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि कार्यक्रम की व्यवस्था कृषि विभाग को करनी थी, लेकिन एडीओ कृषि उमेश सिंह की उदासीनता के चलते कोई तैयारी नहीं की गई। इस पर ब्लॉक प्रमुख ने स्वयं पहल करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया और जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को प्रधानमंत्री का संदेश सुनवाया।

कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने एडीओ कृषि पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया, और चेताया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है और ज़रूरत पड़ी तो अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

इस अवसर पर बीडीओ मोनिका पाठक, बब्बू यादव, रामवीर, राम आशीष मिश्रा, लवलेश मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, प्रधान बबलू सिंह, संदीप त्रिपाठी, अनुज वर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद रहे।

ब्लॉक प्रमुख आकाश पाण्डेय ने कहा प्रधानमंत्री की योजनाओं को लेकर जनता में विश्वास है, लेकिन यदि अधिकारी ही उदासीन रहें तो व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। शासन की मंशा का पालन ईमानदारी से किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/

गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल