
बाराबंकी : यू.पी. एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, बाराबंकी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेहपुर के प्रधानाचार्य पर विद्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक के उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार शुक्ल और जिला सचिव नन्दू प्रसाद गुप्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे गए पत्र में कहा कि शासनादेश के विपरीत प्रधानाचार्य द्वारा लिपिक को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहने का मौखिक निर्देश लगातार दिया जा रहा है। जबकि शासनादेश के अनुसार कार्यालय का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
संगठन ने आरोप लगाया है कि 29 अगस्त से प्रधानाचार्य द्वारा लिपिक मोहम्मद हसीन की अनुपस्थिति दर्ज कराई जा रही है, जबकि वे नियमित रूप से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहते हैं।

संगठन ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कराई जाए और प्रधानाचार्य के कथित उत्पीड़न से लिपिक की रक्षा की जाए।
शिकायत की प्रतिलिपि जिलाधिकारी बाराबंकी, शिक्षा निदेशक (मा0) लखनऊ और संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल को भी भेजी गई है।