नवाबगंज बाराबंकी। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला पंचायत स्थित जनपदीय कार्यालय पर संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जनपदीय एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आहूत हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि सर्वप्रथम परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का जनपद के भीतर स्थानांतरण एवं उसके उपरांत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन किये जाने की विभागीय रणनीति तैयार हो रही है, इसके साथ ही विभाग द्वारा स्वास्थ्य बीमा हेतु विभिन्न कंपनियों के ई-टेंडर के माध्यम से आवदेन आमंत्रित किये गए हैं, जो स्वैच्छिक रूप से शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अनुचर द्वारा लिया जा सकेगा।
शिक्षकों के समायोजन हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा संगठन से राय माँगी गयी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों के हितार्थ फैसला लेने को कहा । बैठक में बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों द्वारा बैंक में वेतन खाता खुलवाने हेतु बैंक द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया।जिस पर जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह ने कहा कि स्वेच्छा के आधार जिन शिक्षकों को बैंक में वेतन खाता खुलवाना हो, वह बैंक में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष किरण विश्वकर्मा,श्याम किशोर बाजपेयी, अभिषेक सिंह, राजेन्द्र त्रिपाठी, कामराज, शिवाजी, शिव कृष्ण सिंह, अनूप अवस्थी, राज कुंवर, सौरभ, सचिन, शिवम, श्रीश चतुर्वेदी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।