बाराबंकी : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में की मुठभेड़, 2 शातिर बदमाश घायल

बाराबंकी । जिले में गुरुवार की सुबह अलग-अलग थाना क्षेत्राें में हुई मुठभेड़ों में दो घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कुछ साथी बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की भोर पहर जब सभी थानों की पुलिस फोर्स अपने-अपने क्षेत्र में गस्त व वांछित बदमाशों की तलाश कर रही थी, तभी बड्डूपुर व सतरिख थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ बदमाश भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में जब पुलिस ने फायरिंग की तो इन बदमाशों के पैर में गोली लगी और घायल हो गए। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है।

पुलिस अधीधक ने बताया कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमूदाबाद लखनऊ रोड पर बड्डूपुर पुलिस टीम ने चेकिंग लगा रखी थी। इस दौरान एक बदमाश अपाचे मोटरसाइकिल से निकल रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो उसने अपने को पुलिस टीम से घिरता देख फायरिंग कर दी। जब पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो उस बदमाश के पैर में गोली लग जाने के कारण वह पकड़ में आ गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम तफहीम पुत्र अयूब निवासी धधरा थाना बड्डूपुर बताया। 25 जनवरी की रात दादरा गांव में हुई लूट को कबूला। घायल अवस्था में पकड़े गए बदमाश का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ठीक हो जाने के बाद अभी और पूछताछ की जाएगी। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ दर्जनों मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। तलाशी के दौरान अवैध कट्टा कारतूस समेत एक अपाचे गाड़ी बरामद की गई है।

वहीं सतरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत नानमऊ भान मऊ रोड पर मुखबिर की सूचना पर डायल 112 ने एक पिकअप को रोकना चाहा तो पिकअप चालक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ की गई तो घायल बदमाश ने अपना नाम अमित कुमार वर्मा पुत्र सहजराम निवासी बरौलिया थाना बदोसराय बताया।

दूसरे ने कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र महेश प्रसाद निवासी गाढ़ा मऊ मजरे मोहम्मदपुर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी व तीसरे बदमाश ने अपना नाम मो0 अफजल पुत्र मो0 इस्लाम निवासी ढ़िडोरा थाना देवा जनपद बाराबंकी

बताया। पकड़े गए बदमाशों ने फतेहपुर, जैदपुर, सफदरगंज आदि जगहों से गेहूं धान सरसों की फसल प्राइवेट क्रय केंद्रों से चुरा कर बेचने की बात कबूली है। वह पकड़ी गई पिकप अयोध्या कोतवाली से चोरी करने को बताया है। पिकप में मौके पर 40 बोरी चोरी का धान भी बरामद हुआ। मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाली प्रत्येक पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज द्वारा 50-50 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल