बाराबंकी : बिजली विभाग का ग्रामीण क्षेत्र में एक मुश्त समाधान योजना अभियान जारी


सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। अधिशासी अभियंता विद्युत रामनगर हर्षित श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम मे ग्राम मदारपुर मे बिजली बिल जमा करने का कैम्प लगाकर ग्रामीणों के बिजली के बिल एक मुश्त समाधान योजना ओ टी एस के तहत जमा करवाये जा रहे हैं। समाचार प्रेषण तक 20 उपभोक्ताओं से 28 हजार रुपया शमन शुल्क राजस्व जमा कराया गया है। टी जी टू सत्यवान लाइन मैन अमर सिंह आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर अवर अभियंता विद्युत बी डी यादव लाइन मैन अमर सिंह आदि के साथ मदारपुर गांव एक मुश्त समाधान योजना का प्रपत्र उपभोक्ताओं को देकर एक मुश्त समाधान योजना का लाभ दिलवाने के बकाया विजली जमा करने के लिये उपभोक्ताओं को प्रेरित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें