बाराबंकी : लालपुर गुमान गांव में कच्चा मकान गिरने से एक की मौत, एक घायल

दरियाबाद, बाराबंकी। शनिवार शाम करीब 6 बजे दरियाबाद थाना क्षेत्र के लालपुर गुमान गांव में कच्चा मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

ग्रामीणों के मुताबिक हादसे के समय 48 वर्षीय हारून पुत्र मुस्तफा अली और 29 वर्षीय रामबाबू मकान के अंदर मौजूद थे। अचानक बारिश से भीगा कच्चा गारा ढह गया और दोनों मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला और एम्बुलेंस को सूचना दी।

हारून की मौके पर मौत, रामबाबू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी

एम्बुलेंस कर्मियों ने घटनास्थल पर ही हारून को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल रामबाबू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि हारून हड्डी बैठाने और झाड़-फूंक का काम करते थे, जिसके चलते उनके घर पर अक्सर लोगों की भीड़ रहती थी।

अधिकारियों ने की जांच

हादसे की सूचना पर नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी, हल्का लेखपाल एकता और कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर मौके पर पहुंचे और जांच की। प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : Delhi Accident : सड़क पर मौत बनकर दौैड़ी थार! दो लोगों को कुचला, एकत की मौत, दूसरा घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें