
Barabanki : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीते बुधवार को लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-731) पर स्थित बारा टोल प्लाजा पर वकील रत्नेश शुक्ला की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। इस घटना के बाद तीन दिनों से जारी वकीलों के आक्रोश और हंगामे को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बड़ा कदम उठाया है।
एनएचएआई ने घटना के मद्देनजर टोल वसूलने वाली एजेंसी ‘मेसर्स स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड’ का अनुबंध समाप्त कर दिया है। साथ ही, इस कंपनी की 5.3 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भी जब्त करने की कार्रवाई की योजना है।
वकीलों ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर आरोपी टोल कर्मियों पर गैंगस्टर और रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने टोल मैनेजर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को भी वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव और वोटिंग के कारण वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा है। लखनऊ से बाराबंकी पहुंचे अधिवक्ताओं ने शुक्रवार सुबह एसपी कार्यालय का घेराव किया और प्रदर्शन किया। एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में भी कार्रवाई की जाएगी, और सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
इस बीच, पीड़ित अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि आरोपी टोल कर्मी रवि तोमर के पिता उन्हें फोन पर धमकी दे रहे हैं। धमकी में कहा गया है कि यदि वे मुकदमे में सुलह नहीं करेंगे, तो गोली मार दी जाएगी। इसकी शिकायत उन्होंने हैदरगढ़ कोतवाली में दी है।
शुक्रवार को पीड़ित अधिवक्ता जिला अस्पताल पहुंचे और इस धमकी की जानकारी दी। वकीलों ने इसके विरोध में बारा टोल प्लाजा पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में ही वे नाराजगी व्यक्त कर धरना समाप्त कर दिए।
वही, टोल गेट पर 24 घंटे तक फ्री सेवा भी जारी रही। जीएम कृपाल सिंह ने बताया कि टोल बैरियर हटने के कारण पिछले दिन से टोल फ्री गाड़ियां पास हो रही हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
एनएचएआई ने इस घटना के मद्देनजर टोल एजेंसी पर कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एजेंसी को एक वर्ष के लिए एनएचएआई की किसी भी भविष्य की बोली या अनुबंध में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है।
साथ ही, एनएचएआई ने बताया कि बारा टोल प्लाजा के मौजूदा अनुबंध के तहत जमा की गई 5.3 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी/प्रदर्शन सुरक्षा राशि को जब्त कर भुना लिया जाएगा। यह कदम अनुबंध उल्लंघनों और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
यह भी पढ़े : प्रेम प्रसंग के शक में देवर ने सगी भाभी और दोस्त की हत्या कर दी, बचाने आई बहन को भी किया घायल












