बाराबंकी: 27 बीघे में हरियाली की नई इबारत, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की “एक पेड़ मां के नाम” अभियान शुरुआत की

  • 27 बीघे भूमि पर हजारों पौधे, पर्यावरण संरक्षण को दी जनभागीदारी की प्रेरणा

बाराबंकी: ग्राम पंचायत किला बेलहरी के सुवागाढ़ा गांव में मंगलवार को एक नई हरियाली की नींव रखी गई, जब जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा के साथ मिलकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की। सिंचाई विभाग की 27 बीघे भूमि पर हजारों पौधों का रोपण कर पर्यावरण के प्रति एक ऐतिहासिक जनसंदेश दिया गया।

दो घंटे विलंब से पहुंचे मंत्री ने की धैर्य की सराहना

प्रारंभिक समय 11 बजे तय था, लेकिन करीब दो घंटे की देरी से पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वहां मौजूद लोगों के धैर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हर मनुष्य का धर्म है कि वह अपने आसपास पेड़ लगाए, क्योंकि बिना हरियाली के जीवन की कल्पना अधूरी है।”

पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता का अनूठा संगम

कार्यक्रम के दौरान बेल, आम, पीपल, कदम, सागौन, बरगद जैसी प्रजातियों के पौधे लगाए गए। मंत्री ने इसे पर्यावरण संरक्षण के साथ जनसहभागिता का प्रतीक बताया और कहा कि
हम जो सांस ले रहे हैं, वह किसी और के लगाए पेड़ की देन है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ करें।”

जनकल्याणकारी योजनाओं का भी किया उल्लेख

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि “भाजपा सरकार में गुंडे डरे हुए हैं और गरीबों को मिल रहा है सम्मान। पक्के मकान, गैस सिलेंडर, मुफ्त किताब-कॉपी, जूते-मोजे, और बेटियों की शादी में सहायता— यही है सशक्त भारत का आधार।”

राज्यमंत्री ने जताया आभार

राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री का आभार जताया और इसे स्थानीय लोगों के लिए गर्व का क्षण बताया।

सामाजिक सहभागिता से संवरती धरती

पौधरोपण कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। पवन सिंह रिंकू, पवन वर्मा, संदीप त्रिपाठी, रूपेश सिंह लकी, मुलायम सिंह यादव, लवलेश मिश्रा, बाबा अनुज शुक्ला, सुनीत श्रीवास्तव और पंडित उमाकांत जैसे गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल