
बाराबंकी : समाजवादी अधिवक्ता सभा में बाराबंकी के वरिष्ठ अधिवक्ता और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि नरेंद्र वर्मा को पार्टी ने उनके निष्ठापूर्ण संघर्ष और योगदान को देखते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आशा नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि नरेंद्र वर्मा अपने पद पर रहते हुए समाजवादी विचारधारा को देशभर के अधिवक्ता समाज और आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएंगे।
इस मौके पर विधायक सुरेश यादव, जैदपुर विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक सरवर अली, रामगोपाल रावत, राममंगन रावत, नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, जितेंद्र वर्मा, सुरेश चंद्र गौतम, सभासद ताजबाबा राइन, उपाध्यक्ष नसीम कीर्ति, महिला सभा अध्यक्ष पूनम यादव सहित सभी विधानसभा अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नरेंद्र वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए मैं खून-पसीना एक करूंगा और समाजवादी विचारधारा को अधिवक्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण