बाराबंकी: सावन में अद्भुत आस्था का केंद्र बना नाग देवता मंदिर, मजीठा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

  • नागपंचमी पर पहुंचते हैं देश-विदेश से श्रद्धालु, मान्यता—मन्नतें होती हैं पूरी

बाराबंकी: शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर मजीठा गांव स्थित प्राचीन नाग देवता मंदिर सावन के महीने में अद्भुत आस्था का केंद्र बन गया है। इस पवित्र स्थल पर हर साल सावन और विशेषकर नागपंचमी के दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

मंदिर से जुड़ी लोकमान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं, विशेष रूप से सांपों के भय या उनके कारण उत्पन्न समस्याओं से मुक्ति के लिए लोग यहां दर्शन करने आते हैं।

सांपों की “अदालत”, मन्नतों की “मिट्टी की मालिया” इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां सभी प्रकार के विषैले सांपों की “अदालत” लगती है। ऐसा विश्वास है कि नाग देवता उन्हें दिशा-निर्देश देते हैं और गांव के लोग उन्हें देवदूत की तरह पूजते हैं।

गांव के अधिकांश घरों में सांपों का दिखाई देना आम बात है, फिर भी कोई किसी सांप को नुकसान नहीं पहुंचाता। गांववाले उन्हें दूध पिलाते हैं और हाथ जोड़कर पूजा करते हैं।

विदेश से भी आते हैं श्रद्धालु

मंदिर के पुजारी के अनुसार पिछले वर्ष ब्राजील से भी श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आए थे, जो इस मंदिर की आध्यात्मिक ऊर्जा से प्रभावित हुए। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों, राज्यों और नेपाल सहित कई देशों से भी लोग यहां पहुंचते हैं।

यहां “मालिया” (मिट्टी के बर्तन) को घर में रखने की मान्यता भी है। स्थानीय लोग मानते हैं कि यह घर को सांप और अन्य जहरीले जीव-जंतुओं से सुरक्षित रखता है।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल