
बाराबंकी : महिला आरक्षी विमलेश पाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतका के पति इंद्रेश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, मृतका का पर्स और घटना में प्रयुक्त वैगनार कार (UP 32 CC 8480) बरामद कर ली गई है।
स्वाट, सर्विलांस और मसौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार व एसपी बाराबंकी अविनाश पांडेय के निर्देश पर स्वाट, सर्विलांस और मसौली थाना की संयुक्त टीम गठित की गई थी। डिजिटल और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी को भैरिया रोड स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया।
2017 में शुरू हुई दोस्ती, प्रेम में बदली, फिर आर्य समाज में शादी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2017 में विमलेश से उसकी दोस्ती हुई थी। बाद में शादी का दबाव बढ़ने पर उसने विमलेश से आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। इस दौरान पीड़िता ने आरोपी पर रेप और धमकी की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन बयान बदलने के कारण केस बंद कर दिया गया।
तनाव की वजह  पैसे और साथ निभाने को लेकर बढ़ते विवाद
आरोपी इंद्रेश ने विमलेश के नाम पर बैंक से लोन भी लिया था। दोनों के बीच पैसों और रिश्ते को लेकर लगातार विवाद होते थे। इसी के चलते उसने हत्या की योजना बनाई।
घटना की रात की पूरी कहानी
27 जुलाई की रात आरोपी लखनऊ से वैगनार कार लेकर निकला। बिंद्रा पुल के पास विमलेश से मिला और उसे बातचीत के बहाने खेत की ओर ले गया। वहां पीछे से लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। रात एक बजे तक वह लखनऊ लौट गया और अगले दिन सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सुल्तानपुर चला गया।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की
हत्या के बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपी लगातार विमलेश के मोबाइल पर कॉल करता रहा। जानकारी जुटाने के उद्देश्य से वह बाराबंकी भी लौटा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
इंद्रेश मौर्या, पुत्र बहादुर मौर्या, निवासी ग्राम प्राणापुर, थाना अखण्डनगर, जनपद सुलतानपुर।
बरामद सामग्री
लोहे की रॉड हत्या में प्रयुक्त
वैगनार कार UP 32 CC 8480
मृतका का पर्स, जिसमें पहचान पत्र, एटीएम, फोटो और ₹3,505 नकद
पुलिस टीम
सुधीर कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, मसौली
ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी, स्वाट टीम
उजंग सिंह प्रभारी, सर्विलांस सेल
सहयोगी पुलिसकर्मी
शमशाद अली, राजाकन, अंकित सचान, आकाश मौर्या, सबिता, मिथिलेश चौहान, अब्दुल हसन, भगवान सिंह, अंगद गौड़, जितेन्द्र सरोज, मुकेश यादव, प्रवीण शुक्ला, अरविन्द सिंह, अमित कुमार, अंकित तोमर, अभिषेक राजवंशी, नितिन कुमार, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र वर्मा, मंजर अहमद, चंद्रभान, पवन गौतम, मुनिधि पाण्डेय, स्वाति अवस्थी आदि।
ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल










