Barabanki : बेटी से छेड़छाड़ करने वाला दरिंदा मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Barabanki : बाराबंकी जिले में किशोरी से छेड़छाड़ कर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला शमशाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शुक्रवार देर रात देवा पुलिस से हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल भेजकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घर में घुसकर किया था गलत काम का प्रयास

जानकारी के अनुसार 25 सितंबर की शाम आरोपी शमशाद पुत्र मुर्तजा ग्राम धौरमऊ निवासी, एक ग्रामीण के घर में घुस गया और उनकी नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम करने का प्रयास किया। जब युवती ने विरोध किया तो दरिंदा भड़क उठा और परिवार के सभी लोगों को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

मुठभेड़ में पकड़ा गया

26 सितंबर की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शमशाद कहीं भागने की फिराक में है। ग्राम बेसखा से बड़ा ताल की ओर जाते समय पुलिस ने उसे घेरा तो उसने भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा। मौके पर ही उसे दबोच लिया गया।

तमंचा और कारतूस बरामद

गिरफ्तार शमशाद के पास से एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और 350 रुपये नगद बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : गिरफ्तारी के सोनम वांगचुक की पत्नी बोली- ‘मेरे पति के साथ अपराधी जैसा व्यवहार..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें