
Barabanki : ज़मीन के सौदे में फर्जीवाड़ा करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। कुर्सी थाना क्षेत्र के अनवारी गांव में प्रॉपर्टी डीलर इंद्रपाल और उसके सहयोगी सिराज अहमद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उच्च स्तरीय जांच के बाद की गई।
जानकारी के मुताबिक, अनवारी गांव निवासी रेहान अहमद की पत्नी फ़ौज़िया सिद्दीकी ने करीब दस साल पहले अपनी जमा-पूंजी से प्रॉपर्टी डीलर सिराज और इंद्रपाल से ज़मीन खरीदी थी। रजिस्ट्री होने के बाद कब्जा भी दे दिया गया था। लेकिन जब फ़ौज़िया ने हाल ही में मकान बनवाना चाहा तो चौंकाने वाला सच सामने आया वही ज़मीन किसी और को भी बेच दी गई थी।

पीड़िता ने कई बार डीलरों से बात की, मगर उसे ज़मीन नहीं मिल सकी। थक-हारकर फ़ौज़िया ने एसपी से शिकायत की। आदेश पर हुई जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने इंद्रपाल और सिराज के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करने और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
फ़ौज़िया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्रवाई से अब ज़मीन माफियाओं के हौसले पस्त होंगे और आम लोग ठगी से बच सकेंगे।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा, वीकेंड से पहले ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री