पति नशीली दवा देकर पत्नी से करता था रेप, शादी के दूसरे दिन पार की हैवानियत की हदें, पीड़िता बोली- मामी करवाती थी..

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक विवाहिता के साथ पति और उसकी मामी की हैवानियत सामने आई है। आरोप है कि शादी के बाद से पति लगातार नशीली दवाई देकर पत्नी के साथ अप्राकृतिक रेप कर रहा था। इसमें मामी भी पति का साथ दे रही थी।

सामाजिक सुलह होने के बावजूद विवाहिता को अमृतसर ले जाकर पति और मामी ने वहां भी ऐसी ही घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। धमकी से परेशान विवाहिता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, अमेठी जिले की रहने वाली महिला ने अपने पति और मामी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुबेहा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विवाहित महिला के मुताबिक उसका विवाह 18 अप्रैल 2024 को बाराबंकी के सुबेहा इलाके के निवासी युवक से हुआ था। विवाहिता के मुताबिक शादी में उसके माता–पिता ने दान दहेज के साथ 12 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें सोने चांदी के गहनों के साथ मोटर बाइक भी दी थी।

नहीं रुकीं पति की गंदी हरकतें

विवाहिता का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही पति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इस अप्राकृतिक दुष्कर्म के गंदे खेल में मामी भी इस जोर जबरदस्ती करवाती और विरोध करने पर पिटाई की जाने लगी। विवाहिता की मायके पक्ष में शिकायत होने पर मामला समाज में पहुंचा। 2 फरवरी 2025 को सामाजिक सुलह कराई गई। जिसमें महिला को आश्वस्त किया गया कि अब आगे से ऐसी हरकत नहीं होगी। बावजूद इसके इनकी गंदी हरकतें नहीं रुकीं।

पीड़िता का आरोप- मामी के साथ मिलकर किया गंदा काम

पीड़िता का आरोप है कि पति और मामी ने उसे अमृतसर ले जाकर वहां भी सारे कृत्य दोहराए गए और नशीली दवाई देकर जबरन वहां भी कई बार अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया। वहां शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया गया। विवाहिता ने बताया कि किसी तरह वापस अपने मायके आने पर परिवार वालों ने सुसराल में बात की तो सास ने पुलिस से शिकायत न करने का दबाव बनाने लगी। सास ने अपने साथ रख कर कंप्यूटर कोर्स करवाने के बहाने शैक्षिक योग्यता के सभी प्रमाण पत्र रख लिए और एडमिशन के नाम पर टाल मटोल करने लगे।

पुलिस से मदद की गुहार लगाई

इस बीच धमकी से परेशान विवाहिता ने अमेठी जिले के जगदीशपुर थाने में शिकायत की पति और मामी के बीच विवाहिता का समझौता हुआ। लेकिन एक बार फिर पति और मामी की धमकी और प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने सुबेहा थाने की पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े : आखिर नेपाल का पीएम कौन बनेगा? विरोध के बाद सुशीला कार्की ने वापस लिया अपना नाम, अब इस शख्स पर टिकी निगाहें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें