बाराबंकी : गौशालाओं में हुआ हवन-पूजन, गायों को गुड़-फल खिलाकर लिया आशीर्वाद

बाराबंकी। सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में गोवर्धन पूजा का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार को क्षेत्र के ठाकुरपुर, श्यामनगर, रमसहाय, मेलरायगंज, हजरतपुर और बरोलिया सहित अनेक गांवों की गौशालाओं में गायों की विशेष पूजा-अर्चना की गई।

गांव-गांव में सुबह से ही भक्तिमय माहौल रहा। गौशालाओं में हवन-पूजन और आरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। ग्रामीणों और गौशाला प्रबंधकों ने गायों को गुड़, केला, फल और मिष्ठान खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

ठाकुरपुर गौशाला में प्रधान संघ अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान विकेश वर्मा के नेतृत्व में गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ। मंत्रोच्चार के बीच गायों को फूलमालाएं पहनाई गईं और पूजा-अर्चना की गई।
इसी क्रम में हजरतपुर में गौशाला प्रबंधक एवं प्रधान प्रतिनिधि ऑन मियां राम सहाय, ग्राम प्रधान दया शंकर शुक्ला, तथा बरोलिया में ग्राम प्रधान जयप्रकाश वर्मा ने भी विधिवत पूजा-पाठ कर गायों को मिष्ठान और फल खिलाए।

पूरे क्षेत्र में दिनभर भक्ति और लोक आस्था का माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने इसे गौसेवा और धर्म के उत्सव के रूप में मनाया।

यह भी पढ़े : बाराबंकी में जुए में हार-जीत का विवाद, दो युवकों को लाठी-डंडों और सरिया से पीटा, दोनों लहूलुहान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें