
सिद्धौर, बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर चौराहा पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर दुकान का शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए।
रविवार सुबह, दुकान के मालिक नंदन वर्मा पुत्र रामरूप निवासी भवानी बक्शपुरवा थाना कोठी को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से उस्मानपुर चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चला कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। 6 सितंबर की रात, वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। अगले दिन जब वे दुकान खोलने आए तो दोनों शटर के ताले टूटे हुए मिले। आसपास के लोग घटना सुनकर एकत्रित हो गए।
शटर उठाकर देखा गया, तो अंदर से कैश, पांच बंडल मोटा तार, चार बंडल पतला तार, दो बड़े पैनल और दो एलसीडी गायब मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ित नंदन वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।