बाराबंकी : नाले का साफ ना होना बनेगा मुसीबत का सबब

रामसनेहीघाट बाराबंकी। ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत मल्लुपुर से निकाला नाला साफ न होने से आने वाली बरसात में कई गावो के लिए मुसीबत का सबब बन जायेगा।ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत ग्राम मल्लूपुर से निकला नाला मवैया,अतरौला, कुवरपुर,धारूपुर, रेहरा, मलाहन टांडा,दलसिंहपूर सहित कई अन्य गावो का बरसात का पानी इसी नाले से से निकलकर गोमती नदी में जाता है।

किंतु बरसात आने वाली है ग्राम पंचायतों द्वारा या अन्य विभाग द्वारा अभी तक नाला की सफाई नही कराई ऐसे में ग्रामीणों के चहेरे पर चिंता जताते हुए बताया की अगर समय रहते नाले की सफाई नही कराई गई तो भारी बरसात में काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।

उक्त नाला से कई गावो का पानी निकलने का एक मात्र जरिया है गर बरसात के पूर्व नाला की खुदाई सफाई न हुई तो बरसात में किसानों की फसल के साथ ही घरों में पानी की तबाही मचाएगा।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री से नाला सफाई कराए जाने की गुहार लगाई है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत