रामसनेहीघाट बाराबंकी। दरियाबाद विधानसभा अंतर्गत नागा बाबा मुकुंद पुरी मठाधीश अग्नि के बीच चिलचिलाती धूप वा भीषण गर्मी में शिव तपस्या भावनीहापुर मठ पर लगातार कई दिनों से कर रहे है। आपको बता दें भावनीहापुर गांव में स्थित रामजानकी मठ के पुजारी नागा बाबा मुकुंद पुरी मठाधीश ने देश हित के लिए कालो के काल महाकाल शिव तपस्या का संकल्प महंत श्री मुकुंद पुरी ने लिया है। महाराज ने बताया कि सांस्कृतिक एवं शहरी ग्रामीण कल्याण संस्थान के उपाध्यक्ष होने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाज में फैले अराजक तत्व को खत्म करने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की इच्छा जताते हुए भगवान शिव शंभू की प्रेरणा से यह तपस्या कर रहा हूं जिसको लेकर आज कई दिन हो चुके हैं मुझे 40 दिन पूरे करने हैं यह मैंने संकल्प लिया था वही ग्रामीणों द्वारा अग्नि तपस्या कर रहे बाबा के चारो तरफ से फेरी कर मन्नत मांग रहे हैं।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी तेज, 25 लाख दीयों से जगमगाएगी राम नगरी
उत्तरप्रदेश, अयोध्या