दरियाबाद बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद में नायब तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी व अधिशासी अभियंता शालिनी त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरुवार को फिर से चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान इसके अंतर्गत नाली के ऊपर जो लोग अतिक्रमण कर रखे थे उन लोगों के अतिक्रमण को हटवा दिया गया जिसमें नीरज चाट वाले की भट्टी तोड़ी गई और उन्हें नोटिस देने को कहा गया वहीं सैकड़ों लोगों को चिन्हित कर उन्हें जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया जाएगा।दरियाबाद नगर प्रशासन द्वारा गुरुवार को पुनः आक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें दुकानों को चिन्हित किया गया और उन्हें नोटिस देखकर आगे फिर से अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है ईओ नगर पंचायत के द्वारा दरियाबाद पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंचने की सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन करीब एक घंटे देरी से पहुंचे कोई अप्रिय घटना घट सकती थीं।
नगर पंचायत वासियों ने उठाई सफाई की समस्याएं ईओ से कहा नगर पंचायत में सफाई नहीं हो रही है सिर्फ अतिक्रमण ही हो रहा है नगर में नालियां बज बजा रही हैं कहीं कहीं नालियां टूटी फूटी हैं इस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा अतिक्रमण हटवाने के बाद जल्द ही नालियों की सफाई की जाएगी।अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत कई दुकानों के चबूतरे तोड़े गए वहीं कई गुमटीओ को उठाकर नगर प्रशासन के कर्मचारी लेकर गए जिससे लोगों में अतिक्रमण के खिलाफ भय का माहौल है। अतिक्रमण हटवाते समय नायब तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी अधिशासी अधिकारी शालिनी त्रिपाठी लिपिक मनीष श्रीवास्तव बबलू विपिन जैन आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।