Barabanki : सौतेले पिता ने नशे में किशोरी की गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Barabanki : देवा कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार की रात देवा शरीफ के पास जमाल कमाल तकिया मोहल्ले में एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह वारदात देवा कोतवाली से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुई।

जानकारी के अनुसार, मृतका जया (उर्फ़ ज़ोया) की माँ जुबैदा की दूसरी शादी आरोपी हफीजुल्लाह से हुई थी। हफीजुल्लाह शारीरिक रूप से विकलांग बताया जा रहा है और मदिरा सेवन (शराब पीने) का आदी था। बुधवार रात नशे की हालत में वह घर लौटा, जहाँ किसी बात को लेकर माँ और सौतेली बेटी से विवाद हो गया।

विवाद बढ़ने पर आरोपी ने जया का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर देवा कोतवाल अजय त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने आरोपी हफीजुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया, जो झगड़े में खुद भी मामूली रूप से घायल हो गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन

मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें