
बाराबंकी : जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जैदपुर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने हेतु गठित टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर 8 किलो 370 ग्राम पोस्ता छिलका और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस संबंध में थाना जैदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 29 जुलाई की सुबह बरायन चौराहे के पास तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ व तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में नशीला पोस्ता छिलका बरामद हुआ। बरामद माल को तस्करी की नियत से ले जाया जा रहा था। तीनों अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण इस प्रकार हैं
- अजय कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू, पुत्र हरिनाम, निवासी ग्राम सादुल्लापुर, थाना कोठी, जनपद बाराबंकी
- सहदेव, पुत्र बेचालाल, निवासी डफरापुर, थाना कोठी, जनपद बाराबंकी
- अबू बकर, पुत्र मोहर्रम अली, निवासी मुबारकपुर हकीम, थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी
बरामदगी का विवरण
- 8 किलो 370 ग्राम पोस्ता छिलका (नशीला मादक पदार्थ)
- एक अदद मोटरसाइकिल (UP 32 HU 3072) जो तस्करी में प्रयुक्त की जा रही थी
पुलिस ने इस कार्रवाई में तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैदपुर में मु.अ.सं. 249/2025, धारा 8/15/60(3) एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना जैदपुर, विनय कुमार, हलीम बाबू, गुफरान खान, शैलेश यादव और पवन सिंह।पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि जनपद में मादक पदार्थों के व्यापार और अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।
8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें