बाराबंकी : जिलाधिकारी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा जाना ग्रामीणों का हाल

बाढ़ से निपटने के लिए मुस्तैद है जिला प्रशासन- अविनाश कुमार

बाराबंकी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तहसील रामनगर के विकास खंड सूरतगंज के सब तरफ से कट चुके बाढ़ प्रभावित ग्राम लालपुरवा और कोडरी का स्थलीय भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ग्रामवासियों से वार्ता की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि हर सम्भव मदद की जा रही है। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से एक एक करके उनकी समस्याओं को सुना तथा जिन ग्रामीणों के मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उनको सूचीबद्ध करने के निर्देश संबंधित को दिए, जिससे कि इन लोगों को आवासीय योजना का लाभ दिया जा सके।उन्होंने ग्रामीणों का हाल जाना और कहा कि यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का बुखार आता है, तो मेडिकल टीम से संपर्क करके दवाई अवश्य ले। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद ग्रामीण श्रीमती रामकली के घर पर लगे हैंडपंप से निकलने वाले पानी की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। और उनकी समस्याओं को सुना।

       जिलाधिकारी ने ग्रामीणों में भोजन सामग्री का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई समस्या न उठानी पड़े, बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने संबंधित एमओआईसी को निर्देशित किया कि बाढ़ के पानी के सूखने के बाद बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न होने की सम्भावना बनती है, इसके लिए किसी व्यक्ति को बुखार आता है तो उसकी सैम्पलिंग ली जाये। इसके साथ ही टायफाइड, मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों की जांच तत्काल कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई गर्भवती महिलायें है तो उनका ब्यौरा अवश्य रखें, जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल समस्या का निराकरण किया जा सके।जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ क्षेत्र में जिन फसलों का नुकसान हुआ है, उनका सर्वे कराने के लिए लेखपाल को निर्देशित किया गया । 

        इस दौरान अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी रामनगर,तहसीलदार रामनगर,अपर जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, संबंधित ग्राम प्रधान सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories