Barabanki : देवा पुलिस ने भैंस–पड़िया चोरी का किया पर्दाफाश, चार शातिर चोर गिरफ्तार

  • अवैध बंदूक, चाकू और टाटा मैजिक बरामद; कई गंभीर मुकदमों में वांछित थे आरोपी

Barabanki : देवा पुलिस ने भैंस चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम गौरिया में 21 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम ने आज आरोपियों को दबोच लिया। टीम ने उनके कब्जे से चोरी की भैंस व उसका बच्चा (पड़िया), अवैध 12 बोर की अद्धी बंदूक, जिंदा कारतूस, नाजायज चाकू और वारदात में इस्तेमाल टाटा मैजिक डाला बरामद किया।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जनपद में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत देवा पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं। ये लोग गांव व कस्बों में दिन में रेकी कर रात के समय चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने गौरिया गांव से भैंस व पड़िया चुराने की घटना स्वीकार की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आलापुर निवासी फुरकान पुत्र मोह. सफीक और खेवली निवासी अफजल उर्फ मामू पर चोरी, गौ तस्करी, हत्या, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। उनके अन्य साथियों—फुरकान पुत्र उस्मान और रितेश पुत्र प्रेमचंद—के खिलाफ भी भैंस चोरी के मामले में मुकदमे दर्ज हैं। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई, साथ ही अवैध शस्त्र मिलने पर दो नए आर्म्स एक्ट के मुकदमे पंजीकृत किए गए।

कार्रवाई को सफल बनाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेश कुमार भारती, उपनिरीक्षक शैलेंद्र यादव, हे.का. सर्वेश कुमार, का. सुजीत कनौजिया, का. बाल गोविंद और का. विनय प्रताप सिंह शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें