बाराबंकी: अधिवक्ता त्रिपुरारी मिश्रा पर हुआ जानलेवा हमला, नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन

सिरौलीगौसपुर/ बाराबंकी। अधिवक्ता पर हुये प्राण घातक हमले से नाराज अधिवक्ताओं ने प्रशासन की कार्यशैली के विरोध में तहसील सिरौलीगौसपुर के मुख्य गेट में ताला लगा कर घटना का अनावरण किये जाने की मांग कर रहे थे। तहसील पंहुची उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक रामनगर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय को तहसील बुलाकर मामले को शांत कराया और कहा कि बहुत जल्द ही घटना के आरोपियों को गिरफतार किया जायेगा।।कचेहरी से घर वापस लोट रहे अधिवक्ता त्रिपुरारी मिश्रा पर हुये जानलेवा हमले से वकीलों मे भारी रोष ब्याप्त है।

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील के मुख्य गेट पर ताला लगा कर प्रदर्शन किया मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह का घेराव कर अपनी मांग रखते हुए प्रशासन की लापरवाही पर विरोध जताया अधिवक्ताओं के प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस उपाधीक्षक रामनगर बीनू सिंह बदोसरांय पुलिस के साथ पंहुची और अधिवक्ताओं से वार्ता कर उन्हें शांत कराते हुए आश्वस्त किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।इसके बाद अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन खत्म कर गेट का ताला खोल दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories