
बाराबंकी। टिकैतनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब किराए के कमरे से उठ रही दुर्गंध ने पड़ोसियों को अनहोनी का अंदेशा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो भीतर वेद प्रकाश (बढ़ई) का शव रस्सी से लटकता मिला। शव कई दिन पुराना होने के कारण कमरे में दुर्गंध फैल गई थी।
मृतक टिकैतनगर कस्बे में आलोक सोनी के मकान में अकेले किराए पर रहता था। पड़ोसियों के अनुसार बीते चार दिनों से न तो कमरे का दरवाजा खुला था और न ही वेद प्रकाश कहीं दिखे। बुधवार को दुर्गंध तेज होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने पर घटना का खुलासा हुआ।

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कमरे की तलाशी में एक आधार कार्ड मिला, जिस पर मृतक का पता कस्बे के सरावगी मोहल्ले का दर्ज था। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था और करीब छह साल से कस्बे में किराए के कमरों में रहता आ रहा था।
एसएसओ जगदीश शुक्ला ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : Bihar CM Oath : बिहार में नीतीश के साथ लेंगे 25 मंत्री शपथ, BJP-14, JDU-8, LJP-2, HAM और RLM के एक-एक मंत्री बनेंगे











