
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी: क्षेत्र के लोधपुरवा गांव स्थित कटका नाले के पास गुरुवार सुबह एक घड़ियाल दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पहले तो लोगों ने उसे मृत समझा, लेकिन हरकत होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
हालांकि, भीड़ और हलचल देखकर घड़ियाल नाले में वापस चला गया। पुलिस ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद विभागीय टीम को मौके पर रवाना किया गया।
यह घटना रामनगर–बदोसराय मार्ग पर स्थित लोधपुरवा गांव के पास कटका नाले के पुल के निकट घटी। ग्रामीणों का मानना है कि यह घड़ियाल बाढ़ के पानी के साथ सरयू नदी से नाले में आ गया होगा, क्योंकि यह नाला नदी से जुड़ा हुआ है और क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनोज यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन मुंशी सत्येंद्र वर्मा को उनकी टीम के साथ मौके पर भेजा गया है। विभागीय टीम घड़ियाल की उपस्थिति और परिस्थिति का जायजा लेकर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण