
बाराबंकी। रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में विधि छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कड़ा विरोध जताया है। पार्टी ने आंदोलनरत छात्रों को समर्थन देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग उठाई है।

राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रकरण में जिम्मेदारों पर जल्द मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि भाकपा कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप जिलाधिकारी आवास पर पुतला फूंककर प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।
सुमन ने कहा कि जिलाधिकारी आवास पर पुलिस की मौजूदगी में यह घटना होना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस पूरे प्रकरण में दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े : बरेली : ट्रांसफर ठीक करते समय करंट लगने से दो ग्रामीणों की मौत