बाराबंकी। भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या पर उतारू हैं।सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा निराधार और मनगढंत नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बिना किसी सबूत और तथ्यों के राजनैतिक प्रतिशोध लेने के लिये कई दिनों से तलब किया जा रहा हैं।कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय के इस बदले की भावना से की गयी कार्यवाही की घोर निंदा करती हैं और भाजपा सरकार को विरोध प्रदर्शन के माध्यम से एहसास कराना चाहती हैं कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की दमनकारी नीतियों और कार्यवाही के आगे झुकने वाली नही हैं,उनकी लोकतंत्र विरोधी,संविधान विरोधी कार्यवाही की हम घोर निंदा करते हुए मांग करते हैं कि राष्ट्रपति उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर भाजपा सरकार के ईडी,सीबीआई के दुरूपयोग पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दें।
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष तनुज पुनिया ने आज प्रदेश में पुलिसिया राज, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अकारण पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बेवजह तलब करके परेशान करने के विरोध में केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस कार्यालय से अध्यक्ष मो. मोहसिन व तनुज पुनिया की अगुवाई में आयकर विभाग के कार्यालय के घेराव करने के पूर्व व्यक्त कियें।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसजन तनुज पुनिया, मो. मोहसिन की अगुवाई में सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाते हुए के.डी.सिंह मार्ग स्थित आयकर विभाग के कार्यालय पर जाकर घेराव करके ईडी और भाजपा सरकार की बदले की कार्यवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से तनुज पुनिया, मो. मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा, रामहरख रावत, सिकन्दर अब्बास रिजवी, सरजू शर्मा, के.सी.श्रीवास्तव, अम्बरीश रावत, सद्दाम हुसैन, महेन्द्रपाल वर्मा, अजीत वर्मा, सुशील वर्मा, जंगबहादुर पटेल, आरिफ करपिया, मैनुद्दीन अंसारी, रमेश कश्यप, फरीद अहमद, श्रीकान्त मिश्रा, संजीव मिश्रा, रोहित यादव, धनंजय सिंह, मो. असलम, सद्दाम हुसैन सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थें।