
Barabanki : बाराबंकी में रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में LLB छात्रों को दौड़ाकर पीटने का मामला मुख्यमंत्री योगी तक पहुंच गया है। प्रशासन ने सिटी कोतवाली के सीओ हर्षित चौहान को सस्पेंड कर दिया है, जबकि नगर कोतवाली प्रभारी आरके राणा और गदिया चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया गया है।
जांच और विरोध
सरकार ने इस मामले की जांच एसपी अयोध्या प्रवीण कुमार को सौंपी है। भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने पुलिस कार्रवाई को एकतरफा बताया है और सीओ सिटी व गदिया चौकी के इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है।
घटनाक्रम और प्रतिक्रियाएं
सोमवार देर शाम डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय घायल छात्रों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे, लेकिन छात्रों ने उन्हें देखकर नाराजगी जताई और अस्पताल में प्रवेश करने से इनकार कर दिया। वहीं, राज्य मंत्री सतीश शर्मा रात में अस्पताल पहुंचे और घायल छात्रों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया।
विरोध प्रदर्शन
रात करीब 9 बजे ABVP कार्यकर्ता डीएम के आवास पहुंचे और नारेबाजी की।
इसके बाद उन्होंने डीएम का पुतला दहन किया। फिर वे एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां देर रात तक हंगामा चलता रहा।