
दरियाबाद, बाराबंकी : बिजली विभाग की मनमानी और बिना पूर्व सूचना के आपूर्ति बाधित किए जाने से रविवार को दरियाबाद क्षेत्र के उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह लगभग 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने की सूचना सोशल मीडिया पर फैलते ही कस्बे के उपभोक्ताओं ने दरियाबाद पावर हाउस का घेराव कर दिया और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पेड़ की डालियां काटने के नाम पर बंद की गई लाइन
विभागीय जानकारी के अनुसार 33/11 रामसनेहीघाट के दुल्हादेपुर फीडर से आपूर्ति बाधित कर मुख्य लाइन के पास खड़े पेड़ों की डालियां साफ करने का कार्य किया जा रहा था। उपभोक्ताओं का कहना था कि इस तरह का काम पूर्व सूचना देकर किया जाना चाहिए था ताकि आमजन को परेशानी न हो।
एसडीओ बोले– मुझे जानकारी नहीं
जब उपभोक्ताओं ने एसडीओ सर्वेश कुमार से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें 6 घंटे आपूर्ति बंद रखने की कोई जानकारी नहीं है। जबकि सोशल मीडिया पर जारी आदेश में बताया गया कि कटौती एसडीओ के निर्देश पर की जा रही है। इस विरोधाभासी बयान ने उपभोक्ताओं का गुस्सा और भड़का दिया।
दुल्हादेपुर पावर हाउस पर भी विरोध
दोपहर करीब 1 बजे सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता रामसनेहीघाट स्थित दुल्हादेपुर पावर हाउस पहुंचे और वहां भी जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए और अधिकारियों से जवाब मांगा।
कई लोग रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में नगर पंचायत के उबैद, अज्जू, शहजाद अहमद, नासिर, सौरभ, खालिद खान, दाऊद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि आगे से बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती की गई तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।