
बाराबंकी। थाना क्षेत्र मसौली के कस्बा त्रिलोकपुर में बुधवार की देर शाम उधार सामान को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में एक दिव्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पहुंचाया, जहां से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, कस्बा त्रिलोकपुर निवासी सचिन यादव पुत्र रमाकांत यादव गांव के बाहर शराब ठेके के पास लकड़ी की गुमटी में पानी, गिलास और नमकीन आदि की दुकान चलाता है। बुधवार की देर शाम कस्बे के ही दीपराज व रत्नेश पुत्रगण शिवलाल उधार सामान मांगने पहुंचे। जब दुकानदार सचिन यादव ने उधार देने से मना किया, तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद वे अपने साथियों के साथ लौटे और सचिन यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, साथ ही दुकान में रखा सामान और नकदी भी उठा ले गए।
वहीं दूसरे पक्ष के दिव्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक यादव पुत्र शिवलाल ने आरोप लगाया कि सचिन यादव ने पुरानी रंजिश के चलते अपने साथियों सुनील चौहान, राजकुमार, मनोज, मंटू, लवकुश, धीरज और मनीष के साथ मिलकर उनके भाइयों दीपराज व रत्नेश पर हमला किया। वे किसी तरह भागकर केशवराम के घर में घुसे, जहां भी मारपीट की गई। इस दौरान अजय और दिव्यांग बीडीसी दीपक यादव घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची त्रिलोकपुर चौकी पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया, जहां से सचिन यादव को सिर में गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : सपा के ‘प्रबल इंजन’ पर संजय निषाद का तंज, बोले- इंजन सही होता तो लोग क्यों उतरते