Barabanki Bus Accident : चलती बस पर गिरा गूलर का पेड़, चार की मौत, कई घायल

Barabanki Bus Accident : हरख क्षेत्र के राजा बाजार में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सवारियों से भरी चलती रोडवेज बस पर अचानक गूलर का एक विशाल पेड़ गिर पड़ा। हादसे में तीन महिला शिक्षकों व बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और सीएचसी हरख में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, बस हरख से बाराबंकी की ओर जा रही थी। जैसे ही वह राजा बाजार के पास पहुँची, सड़क किनारे खड़ा गूलर का पेड़ तेज हवा और बारिश में टूटकर बस के आगे के हिस्से पर गिर पड़ा। तेज धमाके के साथ बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक और आगे बैठी तीन महिला शिक्षक मलबे में दब गए। आसपास मौजूद ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।

सूचना मिलते ही सतरिख, जैदपुर, कोठी सहित कई थानों की पुलिस टीम, एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से पेड़ हटाकर बस में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पेड़ काफी समय से जर्जर हालत में था और इसकी सूचना कई बार दी जा चुकी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन पर भी छाया ‘ऑपरेशन सिंदूर’, राखी में बंधा राष्ट्रप्रेम, बाजारों में थीम राखियों की धूम!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें