त्रिवेदीगंज बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में कई सालों से तालाब की सरकारी जमीन पर हुए अवैैैध कब्जे पर प्रशासन की टीम ने आखिरकार बुलडोज़र चला दिया। अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। प्रशासन ने फिर से अवैध कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
थाना लोनी कटरा क्षेत्र के गांव हसनपुर में स्थित तालाब की भूमि जिसकी गाटा संख्या 590/0.645 हे0 जो की वर्तमान में खतौनी में तालाब के खाते में दर्ज है। जिस पर उक्त गांव निवासी राम सुफल, सत्यनाम व शारदा के द्वारा छप्पर रखकर व मैकू लाल, आनंद सिंह, परीक्षित सिंह, लौटाना, राम नरेश, अजय सिंह, सत्यनाम व दीपक सिंह के द्वारा घूर लगाकर अवैध अतिक्रमण किया गया था। वही विजय प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह के द्वारा पक्के मकान का निर्माण करवाया गया था। अवैध कब्जे से तालाब की जमीन को मुक्त कराने के लिए गांव के ही राजू सिंह की ओर से तहसीलदार कोर्ट में वाद दायर कर प्रशासन से शिकायत की गई थी। इस पर अपना पक्ष रखने के लिए तहसीलदार कोर्ट में सुनवाई का मौका भी दिया गया था लेकिन अतिक्रमण करने वाले जमीन के दस्तावेज नहीं पेश कर पाए थे। इससे हैदरगढ़ तहसीलदार कोर्ट की ओर से 8 जनवरी 2008 उन्हें बेदखल करने की कार्रवाई की गई थी। उन्हें बार-बार जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए लगातार नोटिस जारी किए गए थे लेकिन अवैध कब्जों को नहीं हटाया गया था।
बुुधवार को उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार भारी पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई। कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का हल्का विरोध किया लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली। इस मौके पर कानूनगो उमेश कुमार,लेखपाल राकेश कुमार, कमलेश कुमारी,भानू प्रताप सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।