बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शारदा नहर में गिरी किशोरी का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग एसडीआरएफ टीम स्थानीय पुलिस के साथ दिनभर शारदा नहर में कई किलोमीटर दूर तक खोजते रहे लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका, परिजन परेशान बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के भगौली गांव निवासी बृजेश कुमार की दो पुत्री लक्ष्मी उर्फ जूली 16 वर्ष पारुल 7 वर्षीय दोनों बहने सोमवार शाम 5 बजे शारदा नहर पर शौच के लिए गई थी तभी पैर फिसलने से लक्ष्मी उर्फ जूली शारदा नहर में डूब गई
छोटी बहन घर पहुंच कर परिजनों को बताया परिजन की सूचना स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से शारदा नहर में खोजा लेकिन कोई पता नहीं चल सका था