Barabanki : तालाब में मिला लापता व्यक्ति का शव, गांव में मचा कोहराम

Pooredalai, Barabanki : थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीवल में उस समय सनसनी फैल गई जब बीती रात से लापता एक व्यक्ति का शव मंगलवार सुबह गांव के तालाब में मिला। मृतक की पहचान विजय पांडेय (पुत्र भगौती प्रसाद पांडेय) निवासी जीवल के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, विजय सोमवार देर रात घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। देर रात तक वापस न लौटने पर चिंतित परिजनों ने गांव में उनकी तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह एक ग्रामीण ने बताया कि उसने विजय को तालाब के पास खड़ा देखा था। आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने देर रात तक खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे स्थानीय गोताखोरों ने तालाब से विजय का शव बाहर निकाला। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें