
Barabanki : बाराबंकी में देवा कोतवाली क्षेत्र के माती पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब झाड़ियों से घिरे एक गड्ढे में युवक का शव दिखाई दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान 28 वर्षीय विजय चौहान निवासी काजीपुर, जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने मौके पर ही शव की पहचान की। बताया जा रहा है कि विजय चौहान माती कस्बे में किराए के मकान पर रह रहा था और उसकी शादी देवा कस्बे के बड़ा तालाब मोहल्ले में हुई थी।

शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खास बात यह है कि शव मिलने का स्थान माती चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर है, जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगीं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। वहीं, स्थानीय लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध और चिंतित हैं।
यह भी पढ़े : Prashant Kishor : बिहार में पीके पर भड़कीं शांभवी चौधरी, बोली- ‘राजनीति का स्तर गिरा रहे, मेरी सास को भी घसीट लिया’