Barabanki : शारदा सहायक नहर में युवक का शव बरामद, परिवार में शोक

Daryaabad, Barabanki : कोतवाली क्षेत्र के चमरौली नहर कोठी के पास रविवार को शारदा सहायक नहर में एक युवक का शव उतरता दिखाई दिया। राहगीरों ने इस दृश्य को देखकर तुरंत पुलिस चौकी अलियाबाद को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शव की पहचान नईम अहमद (24 वर्ष), पुत्र मोहम्मद कलीम, निवासी बांसा मोहल्ला कटरा, थाना मसौली के रूप में की। जानकारी के अनुसार, युवक की गुमशुदगी उसके भाई द्वारा मसौली थाना में शनिवार को दर्ज कराई गई थी।

साथ ही, पुलिस ने बदोसराय थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर के किनारे युवक की स्कूटी भी बरामद की, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवक उसी क्षेत्र में था। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और अपने बड़े दुःख का इज़हार किया।

दरियाबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है। राहगीरों और आसपास के लोग पुलिस कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द मामले की सटीक जानकारी की उम्मीद कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें