Barabanki : फंदे से लटकता मिला 22 वर्षीय युवक का शव, गांव में मचा कोहराम

Dariyabad, Barabanki : कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर कलां गांव में बुधवार देर शाम एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रसूलपुर कलां निवासी ललित पुत्र रामसुरेश बुधवार की शाम जानवरों को बांधने के बाद गांव में ही स्थित अपने दूसरे घर चला गया। काफी देर तक उसके वापस न आने पर परिजन चिंतित हो उठे और खोजबीन शुरू की। जब मृतक के पिता रामसुरेश अपने दूसरे घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने और दरवाजा पीटने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया।

अंदर का नज़ारा देख परिजनों के होश उड़ गए। आंगन में लगे जाल से ललित का शव साड़ी के सहारे फंदे पर लटक रहा था। यह दृश्य देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में कोहराम फैल गया।

सूचना पर मौके पर पहुंचे अलियाबाद चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि युवक का शव फंदे से लटकता मिला है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें