
बाराबंकी: नाग पंचमी की सुबह उस वक्त आतंक में बदल गई जब पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर धारदार हथियार, अवैध कट्टे और देशी बम से हमला कर दिया गया। घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं गांव में दहशत का माहौल कायम है।
शुक्लनपुरवा मजरे वीर किठाई गांव निवासी प्रदीप कुमार सुबह करीब आठ बजे शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए नौमीलाल, रामनरेश, धर्मेंद्र, रवींद्र और अंकुर ने उस पर लाठी-डंडा, फरसा और 315 बोर के कट्टे से हमला बोल दिया। हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से देशी बम का भी इस्तेमाल किया। बम के धमाके से गांव गूंज उठा और लोग दहशत में घरों से निकल पड़े।
प्रदीप लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े लेकिन आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को सीएचसी मथुरानगर में भर्ती कराया।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जटा शंकर मिश्रा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि घटना को लेकर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है, दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/