Barabanki : सूरतगंज में दढ़वैया बाबा के प्राचीन स्थल को तोड़ने का प्रयास, पुलिस में शिकायत दर्ज

Barabanki, सूरतगंज: विवरण के अनुसार, मोहम्मदपुर खाला कोतवाली इलाके के झंझरी मजरे फिरोजपुर अंतर्गत जेठवासी रोड पर दढ़वैया बाबा के स्थान पर दो दिन पूर्व सामूहिक रूप से निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने दूरभाष पर निर्माण करवा रहे लोगों से कहा कि निर्माण न करवाया जाए, जिसके बाद कार्य रोक दिया गया।

आरोप है कि शनिवार दोपहर कुछ अज्ञात लोग कार संख्या यूपी 32 एनएस 6333 से मौके पर आए और निर्माणाधीन स्थान को तोड़ने लगे। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई, तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें मना किया। इस पर अज्ञात लोग फौजदारी पर आमादा हो गए, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके का फायदा पाकर आरोपी वहां से फरार हो गए।

मामले की शिकायत लिखित रूप से मोहम्मदपुर खाला कोतवाली पुलिस को दी गई है। शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से जसवंत सिंह, फिरोजपुर प्रधान सुरेंद्र वर्मा, चिंटू वर्मा, राम सिंह, सतीश, नंदलाल, रानू विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

युवा मोर्चा सूरतगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम सिंह ने बताया कि दढ़वैया बाबा का स्थान सदियों पुराना है, जिसे तोड़े जाने से क्षेत्र के सनातनियों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं मोहम्मदपुर खाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने इस तरह की किसी जानकारी से इंकार किया है।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें