Barabanki : आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को मिला समावेशी शिक्षा का प्रशिक्षण

  • तीन दिवसीय प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों की पहचान व समावेशन पर दिया गया विशेष जोर मेक बेस्ट हैडलाइन

Dariyabad, Barabanki : पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरियाबाद द्वितीय में समेकित शिक्षा के अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी दरियाबाद मनीराम वर्मा के नेतृत्व में किया गया।

प्रशिक्षण में कुल 45 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को दिव्यांगता की शीघ्र पहचान, निवारण, चिन्हांकन चेकलिस्ट तथा मूल्यांकन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को समावेशी केंद्र के रूप में विकसित करने और उनके प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया गया, ताकि प्रारंभिक स्तर से ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को उनके दायित्वों और अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी लगन और जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदर्भदाता के रूप में विशेष शिक्षक रामनिवास, समीउल्ला, रेखा वर्मा, विवेक एवं लाल बहादुर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने पूर्ण सहयोग और सहभागिता निभाई, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी और सफल सिद्ध हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें