बदहाली पर आंसू बहा रहा आंगनबाड़ी केंद्र, सामग्री के लिए 15 सालों से भटक रहें पंजीकृत लाभार्थी

बाराबंकी : जिले में नगर पंचायत जैदपुर की आंगनबाड़ी केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। लगभग पंद्रह वर्षों से रजिस्टर्ड मे अंकित लाभार्थियों को सामग्री का लाभ नही मिल पा रहा है। इस मामले मे संबंधित अधिकारियों ने जांचोपरांत सुधार किये जाने का आश्वासन दिया है।

जनपद बाराबंकी की आदर्श नगर पंचायत जैदपुर में आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालक को लेकर गंभीर अनियमितताएं सामने आई है। रईस कटरा वार्ड के मोहल्ला ब्राह्मनान, चमरही, दर्जी मोहल्ला और अहिरान की आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले पंद्रह वर्षों से पंजीकृत लाभार्थियों को सामग्री वितरण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए भेजी जाने वाली सामग्री का वितरण उचित तरीके से नहीं हो रहा है। केंद्रों में केवल कागजों पर खानापूर्ति की जा रही है। जबकि वास्तविकता यह है कि लाभार्थियों को सामग्री वितरण की जानकारी तक नहीं दी जाती है।

इस मामले में वार्ड के सभासद ताहिर अंसारी के माध्यम से लाभार्थियों ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को स्थिति से अवगत कराया गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पहले से दर्ज लाभार्थियों के नाम नहीं काटे जायेंगें मामले की जांच की जायेगी।

यह मामला विशेष रूप से चिंता का विषय है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार लाभार्थियों तक सहायता पहुंचाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है लेकिन धरातल पर योजना का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर