
- डीएम के आदेश पर कोतवाली चौराहे से पानी की टंकी तक अभियान, गरीब दुकानदारों ने उठाई पुनर्वास की मांग
Zaidpur, Barabanki : जैदपुर नगर पंचायत प्रशासन ने बृहस्पतिवार को अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी, पुलिस प्रशासन तथा नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे। अभियान कोतवाली चौराहे से प्रारंभ होकर पानी की टंकी तक चलाया गया। अभियान के तहत कोतवाली चौराहे पर लगाए गए सत्ता धारी दलों सहित सभी प्रकार के प्रचार-प्रसार के होर्डिंग हटाए गए। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई। प्रशासन की कार्रवाई से नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में फुटपाथ पर रोजी-रोटी चलाने वाले गरीब दुकानदार भी आ गए। कई दुकानदारों की अस्थायी दुकानें हटाई गईं, जिससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया। दुकानदारों का कहना है कि फुटपाथ पर छोटी-छोटी दुकानें लगाकर किसी तरह परिवार चल रहा था, लेकिन अब रोजगार छिन जाने से भारी परेशानी हो रही है।
पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि नगर पंचायत जैदपुर में गरीब तबके के लोगों के लिए कोई स्थायी स्थान चिन्हित किया जाए, जहां वे दुकान लगाकर सम्मानपूर्वक अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। अभियान के दौरान ईओ रामजनक तिवारी, प्रदीप वर्मा, कस्बा इंचार्ज विनय यादव, पंकज राठौर सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।










