सिद्धौर बाराबंकी। थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी के यहां रह रहे रिश्तेदार ने एक नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया जिस पर पीड़ित ने कोठी थाना में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।मामला थाना क्षेत्र के लाखू पुर का बताया जा रहा है जहां के निवासी ने कोठी थाने में शिकायती पत्र देकर पड़ोसी सुकाई पुत्र श्यामलाल पर आरोप लगाते हुए बताया है यहां रह रहा उसके बहू का भाई रामसरन पुत्र हरिराम निवासी कुंवरपुर थाना असंद्रा ने पीड़ित की पुत्री को बहला-फुसलाकर बीती रात भगा ले गया यह जानकारी भोर उठते ही हुई जिस पर पीड़ित पिता व परिवारी जनों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया ना मिलने पर कोठी थाना में लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष कोठी संजीत कुमार सोनकर का कहना है शिकायती पत्र मिलने की जानकारी हुई है बहुत जल्द ही न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।