
Suratganj, Barabanki : विवरण के अनुसार अभिषेक कुमार पुत्र सहजराम निवासी सुल्तानापुर ब्लॉक सूरतगंज तहसील रामनगर ने शनिवार को तहसील रामनगर के संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित अभिषेक कुमार पुत्र सहजराम के नाम दिनांक 27-05-2024 को तहसील प्रशासन द्वारा गाटा संख्या 284/0.672 मत्स्य पालन के लिए पट्टा किया गया था।
जिस तालाब की जमीन पर इसी गांव निवासी जगतपाल पुत्र बंसीलाल ने दंबगई के दम पर कब्जा कर रखा है। पूर्व में कई बार लिखित शिकायत के बाद भी उक्त दबंग तालाब की जमीन का कब्जा नहीं छोड़ रहा है। जिससे पीड़ित पट्टा धारक न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। वही पीड़ित का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से उक्त दबंग तालाब पर कब्जा किए हुए है। अब देखना यह है कि संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं ?