बाराबंकी: परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने पटेल चौराहे पर चलाया विशेष चेकिंग अभियान

बाराबंकी: सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और लापरवाह चालकों पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने पटेल चौराहे पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाते पाए गए कुल 22 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

अभियान की अगुवाई सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला और यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने की। दोनों अधिकारियों की टीमों ने एक-एक वाहन की गहन जांच करते हुए नियमों की अनदेखी करने वालों को मौके पर रोका और चालान किया।

इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों की अहमियत समझाते हुए एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने कहा, छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। हेलमेट और सीट बेल्ट न सिर्फ कानूनन जरूरी हैं, बल्कि यह हर चालक की जिंदगी की रक्षा करने वाले सुरक्षा कवच हैं।

यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने भी वाहन चालकों को सड़क पर अनुशासन का महत्व समझाया और नियमों के पालन का संकल्प दिलाया। अभियान के दौरान नाबालिग चालकों और बिना लाइसेंस चलाए जा रहे वाहनों पर भी नजर रखी गई।

स्थानीय लोगों की सराहना
कई राहगीरों और नागरिकों ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की नियमित कार्रवाई से शहर में सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित होगी और सड़क हादसों में कमी आएगी।

नियमों का पालन ही सुरक्षा की गारंटी है
परिवहन विभाग ने दो टूक शब्दों में कहा है कि ऐसे अभियान भविष्य में और अधिक कड़े स्तर पर जारी रहेंगे। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला
https://bhaskardigital.com/kendriya-vidyalaya-one-of-the-best-government/

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें
https://bhaskardigital.com/cosmic-destruction-recorded-in-apep/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल