बाराबंकी : शौच के लिये गयी बालिका नहर में डूबी

निंदूरा (बाराबंकी) बड्डुपुर कोतवाली क्षेत्र के भगौली चौकी व भगौली गांव निवासी बृजेश कुमार की दो पुत्री लक्ष्मी उर्फ जूली 16 वर्ष व पारुल 7 वर्षीय दोनों बहने सोमवार शाम 5:00 बजे शारदा नहर पर शौच के लिए गई थी ।

शारदा नहर में पाने लेने गई थी पानी लेते वक्त युवती का पैर फिसल गया लक्ष्मी उर्फ जूली शारदा नहर के गहरे पानी में डूब गई बड़ी बहन को पानी में डुबता देख छोटी बहन घर पहुंच कर परिजनों को बताया परिजन की सूचना पर गाँव के ग्रामीण व पहुँच गये देर शाम पुलिस मौके पर पहुंचकर लक्ष्मी को खोजने में लगी रही परन्तु अंधेरा होने के कारण युवती का पता नहीं चल सका इस संबंध में चौकी प्रभारी कालिका प्रसाद ने बताया कि पुलिस मौके पर है नहर में युवती  खोजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु