
दरियाबाद, बाराबंकी : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व दरियाबाद क्षेत्र में शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाकों तक नन्द घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
रामलीला मैदान में भव्य आयोजन
अलियाबाद स्थित सर्वेश्वर महादेव के रामलीला मैदान पर बाल एकता संगठन की ओर से भव्य झांकी और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गेश कसौंधन ने की, जबकि संचालन आस्था भजन गायक हर्षित लख्खा ने संभाला। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्म आरती के उपरांत मटकी फोड़ प्रतियोगिता शुरू हुई, जो देर रात 2 बजे तक चली।
बबुआपुर टीम ने जीती मटकी फोड़ प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में अलियाबाद, चमरौली, गुलचप्पा कलां, बेलहरी और बबुआपुर की टीमें शामिल हुईं। तीसरे राउंड में बबुआपुर की टीम ने बाजी मारी। टीम के सदस्य सोनू पटेल ने पंक्ति में सबसे ऊपर चढ़कर मटकी फोड़कर जीत दर्ज की। विजेता टीम को बाल एकता संगठन द्वारा पुरस्कार और सम्मान प्रदान किया गया।
देर रात तक उमड़ा भक्तों का हुजूम
झांकियों और प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु रातभर डटे रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।

18 से 24 अगस्त तक होगी रामकथा
संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश कसौंधन ने बताया कि 18 अगस्त से 24 अगस्त तक सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रामकथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रीधाम अयोध्या से पूज्य प्रशांत जी महाराज रामकथा का रसपान कराएंगे।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में हर्षित, अनुज, दयानंद, सचिन, देवेश सहित संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय रहे। मंच और मैदान पर देर रात तक भक्तों की भीड़ उमड़ती रही और कृष्ण जन्मोत्सव की उल्लासपूर्ण छटा छाई रही।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव