Barabanki : बाढ़ के पानी में गिरने से 25 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Pooredalai, Barabanki : शौच के लिए निकले एक युवक की बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला कोतवाली टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम सूबेदार पुरवा का है। यहां के निवासी दशरथ लाल का 25 वर्षीय पुत्र अरविंद पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। बताया गया कि शुक्रवार की शाम वह शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।

शनिवार सुबह जब गांव के कुछ बच्चे स्कूल जा रहे थे, तब उन्होंने तटबंध किनारे पुलिया के पास बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में किसी व्यक्ति का शव पड़ा देखा। उन्होंने तत्काल गांव में सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची टिकैतनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि अरविंद अक्सर शाम के समय बिना बताए घर से निकल जाता था। उसके निधन से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें