Barabanki : वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर 22 वर्षीय युवती ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Dariyabad, Barabanki : दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लखनऊ की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक 22 वर्षीय युवती ने छलांग लगा दी। ट्रेन से कटकर युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मृतका की शिनाख्त बदोसराय थाना क्षेत्र के मरौचा गांव निवासी रंजीता के रूप में हुई है। स्टेशन पर मौजूद मसौली की प्रिंसी और मवई के बाबूपुर निवासी साजिया बानो ने पुलिस को बताया कि वे अयोध्या एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए दरियाबाद स्टेशन आई थीं। रंजीता को भी काम पर लगाने के उद्देश्य से प्रिंसी अपने साथ लाई थी।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, मृतका का जीजा नोहरेपुर निवासी पिंटू स्टेशन पर उससे मिलने आया था। तीनों टिकट लेने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचे थे। इसी दौरान वंदे भारत ट्रेन के आने का सिग्नल हुआ और हॉर्न देते हुए ट्रेन गुजरने लगी। अचानक रंजीता ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने प्रिंसी, साजिया और पिंटू से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, तीनों के बयान बार-बार बदलते रहे, जिससे स्थिति स्पष्ट करने में परेशानी हुई। करीब एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रधान के माध्यम से मृतका के परिजनों को सूचना भिजवाई।

हादसे के बाद स्टेशन परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्टेशन अधीक्षक एस.के. राय ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस से कटकर युवती की मौत हुई है। सूचना आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। वहीं, कोतवाल मनोज सोनकर ने बताया कि मामला जीआरपी से संबंधित है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें